Breaking NewsGohanaHealthSocial

गोहाना में डॉ. वीर सिंह मलिक की याद में बांटे कंबल, लगाया फ्री कैंप

गोहाना :-19 नवम्बर : शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा समिति के संस्थापक स्व. डॉ. वीर सिंह मलिक की स्मृति में रविवार को भैंसवाल कलां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जरूरतमंदों में कंबल बांटे गए तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर के लिए सानिध्य दिवंगत चिकित्सक की रिटायर्ड प्रिंसिपल पत्नी गायत्री मलिक और बेटे मोहित मलिक का रहा। संयोजन कुलदीप मलिक, हंसराम मुदगिल, सत्यवीर सिंह आर्य, जितेंद्र मलिक, जगदीश पूँनिया, रतन सिंह वर्मा, संदीप मलिक और सुमित्रा मलिक का रहा। इस आयोजन में 154 ग्रामीणों को गर्म कंबल उपलब्ध करवाए गए। फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के लिए डॉ. आलोक चौधरी, डॉ. आरजू चौधरी और डॉ. विवेक अहलावत ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। कुल 308 ग्रामीणों की सेहत को परखते हुए उनको दवाइयां भी मुफ्त में प्रदान की गई। शुगर और ई.सी.जी. की जांच भी मुफ्त में की गई।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button