AdministrationBreaking NewsGohanaReligion

गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने गुरुद्वारे के समीप स्वागत द्वार का किया शिलान्यास

गोहाना :-19 नवम्बर : गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने रविवार को शहर में बनने वाले चार नए स्वागत द्वारों के शिलान्यास की शृंखला का शुभारंभ कर दिया। सिख बंधुओं का दिल जीतते हुए चेयरपर्सन ने सबसे पहले मुख्य गुरुद्वारे के समीप बनने वाले प्रथम स्वागत द्वार का शिलान्यास किया।

मुख्य गुरुद्वारा पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित है। गुरुनानक जयंती पर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने सिख समाज की बरसों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। उन्होंने अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क के समीप, जहां से गुरुद्वारा प्रारंभ होता है, वहां नए बनने वाले स्वागत द्वार का शिलान्यास किया। चेयरपर्सन ने घोषणा की कि नगर परिषद इस स्वागत द्वार का वही नाम रखेगी जो सिख समाज चाहेगा। स्वागत द्वार बनने पर 15 लाख रुपए व्यय होंगे तथा यह स्वागत द्वार दो माह की सीमित अवधि में बन कर तैयार हो जाएगा। इस स्वागत द्वार का डिजाइन कुरुक्षेत्र की एक आर्किटेक्ट फर्म से तैयार करवाया गया है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

रजनी इंद्रजीत विरमानी ने बताया कि दूसरे स्वागत द्वार को जैन संतों की स्मृति में बनाया जाएगा। यह गेट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के समीप बनेगा। इस का नामकरण गुरु सुदर्शन द्वार किया गया है। इस गुरु सुदर्शन द्वार के निर्माण की लागत 35 लाख रुपए होगी । इस का टेंडर हो चुका है। आगामी सप्ताह में इस स्वागत द्वार का निर्माण भी प्रारंभ हो जाएगा।

नगर परिषद की चेयरपर्सन ने आगे बताया कि तीसरा स्वागत द्वारा भगवान विश्वकर्मा द्वार बनेगा। यह द्वार गोहाना-महम मार्ग पर भगवान विश्वकर्मा चौक के निकट भगवान विश्वकर्मा कॉलोनी की मुख्य गली के प्रवेश द्वार पर बनाया जाएगा। चौथा द्वार बाबा बालक नाथ द्वार बनेगा। यह द्वार नगर परिषद सिविल रोड पर पालिका बाजार के निकट पुराने खासा स्कूल वाली गली के प्रारंभ में बनवाएगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button