Breaking NewsCrimeNCR
फरीदाबाद में थप्पड़ मारने पर कर दी मासूम की हत्या फूफा ने ; शिवांश को अपने कंधे पर बिठाकर ले गया फूफा, मुंह के बल पटका, फिर छाती पर घुटना रख गला दबाया
घटना की शाम आरोपी शिवांश को अपने कंधे पर बिठाकर खेलने के बहाने ऊपर के कमरे में ले गया। यहां आरोपी ने बच्चे को अपनी सिर से भी ऊपर उठाया और मुंह के बल फर्श पर दे मारा।
फरीदाबाद :-हरियाणा के फरीदाबाद में शिवांश हत्याकांड के बारे जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई। यहां फूफा ने एक मासूम की हत्या उसके पिता के थप्पड़ मारने पर कर दी। मासूम के पिता ने आरोपी को करीब छह साल पहले उसकी बहन के साथ मारपीट करने पर थप्पड़ मारा था। आरोपी ने हत्या करने का जो तरीका पुलिस को बताया वह किसी वहशी जानवर के जैसा है। घटना की शाम आरोपी शिवांश को अपने कंधे पर बिठाकर खेलने के बहाने ऊपर के कमरे में ले गया। यहां आरोपी ने बच्चे को अपनी सिर से भी ऊपर उठाया और मुंह के बल फर्श पर दे मारा।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी फूफा बलराम ने जिस तरह मासूम शिवांश की हत्या की वह वहशीपन की भी इंतेहा है। घटना की शाम आरोपी शिवांश को अपने कंधे पर बिठाकर खेलने के बहाने ऊपर के कमरे में ले गया। यहां आरोपी ने बच्चे को अपनी सिर से भी ऊपर उठाया और मुंह के बल फर्श पर दे मारा। बच्चे के मुंह पर गंभीर चोट आने के बाद भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा और उसने बच्चे की छाती पर अपने घुटने रखने का बाद हाथ से गला दबा दिया। बच्चे के बेहोश होने पर बलराज उसे मृत समझ कर नीचे चला गया। करीब दस मिनट बाद आरोपी वापस कमरे में आया तो शिवांश की सांसें चल रही थीं। इस पर आरोपी ने एक कपड़े से उसका गला तब तब दबाए रखा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए।