गोहाना के पंजाबी रॉमलीला मैदान में लगे आपात शिविर में 36 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-16 नवम्बर : गुरुवार को शहर में पुरानी सब्जी मंडी रोड पर स्थित पंजाबी रॉमलीला मैदान में आपात रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की एमरजेंसी मांग पर 24 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर लगाया गया। इस शिविर में 36 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा ।
यह रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट द्वारा लगाया गया। रक्तदान शिविर ब्लड बैंक से आई ए.सी. बस में लगा। रक्त के संकलन के लिए पी.जी.आई. अस्पताल से डॉ. कर्ण सिंह दहिया की टीम पहुंची। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 223 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार हंस और विशिष्ट अतिथि आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस रहे।
हरियाणा पुलिस के कर्मचारी खेमराज ने 10वीं बार रक्तदान किया। सुभाष सहरावत ने 62वीं बार, कृष्ण लठवाल ने 27वीं बार और संजय सुखीजा ने 18वीं बार रक्तदान किया। दीपक कुमार ने अपनी छोटी बहन गीता के साथ रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में सुभाष, संदीप मलिक, अजय, संजीत, अभिमन्यु, लाखन सिंह, राहुल, प्रदीप, इंद्रजीत राजपाल, रितेश और कर्णजीत सिंह ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करते हुए इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता मोहित और अमित ने खोला।


