गोहाना हलके के गांव सरगथल में निःशुल्क शिविर में हुआ 231 ग्रामीणों का उपचार
गोहाना :-16 नवम्बर : गुरुवार को गोहाना हलके के गांव सरगथल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में 231 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवाइयां भी मुफ्त में प्रदान की गईं। शिविर का शुभारंभ सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने किया। उन्होंने निःशुल्क शिविर के लिए दवाइयां भी स्वयं व्यक्तिगत रूप से प्रदान कीं। इस शिविर में सरगथल गांव की पी.एच.सी. और सोनीपत के सिग्नस अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
नवंबर माह में आयोजित यह चौथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर था। इससे पहले समान शिविर सैनीपुरा, कैलाना खास और हसनगढ़ गांवों में लगाए जा चुके हैं। ये शिविर मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया लगवा रहे हैं। प्रत्येक सप्ताह में हर गुरुवार को न्यूनतम एक शिविर गोहाना हलके के किसी एक गांव में लगाया जाता है।
राजबीर दहिया प्रति माह गोहाना के नागरिक अस्पताल से उपचाराधीन टी. बी. रोगियों को न्यूट्रीशन किट भी प्रदान करते हैं।


