गोहाना के गुरुद्वारा सचखंड में डेरा बाबा जोध सचियार के गद्दीनशीं भाई सतनाम सिंह करेंगे प्रवचन
गोहाना :-16 नवम्बर : शहर में वार्ड नंबर 8 स्थित सत नगर के गुरुद्वारा सचखंड में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 19 नवंबर को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा।
इस कीर्तन दरबार में आसन कलां गांव के डेरा बाबा जोध सचियार के गद्दीनशीं भाई सतनाम सिंह प्रवचन करेंगे। कीर्तन दरबार की अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खानिजो करेंगे। संयोजन सचिव डॉ. सुरेश सेतिया और कोषाध्यक्ष कृष्ण दुरेजा का रहेगा। इस गुरुद्वारे में 18 अक्तूबर से प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक अमृत वेला में श्री जपजी साहिब का पाठ, सिमरन और शबद कीर्तन गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 26 नवंबर तक चलेगा।
27 नवंबर को सुबह 11 बजे सहज पाठ की समाप्ति होगी। उसके बाद शब्द कीर्तन होगा । शब्द कीर्तन हेडग्रंथी के साथ महिला मंडली करेगी। दोपहर बाद एक बजे गुरुघर का अटूट लंगर वितरित होगा। इससे पहले इसी दिन सुबह 5:30 बजे नगर कीर्तन का आयोजन होगा।


