सोनीपत की मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर सिंह दहिया ने 50 टी.बी. रोगियों में वितरित की न्यूट्रीशन किट
गोहाना :-15 नवम्बर : सोनीपत की मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर सिंह दहिया बुधवार को शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। वहां उन्होंने टी.बी. के 50 रोगियों में न्यूट्रीशन किट वितरित कीं।
न्यूट्रीशन किट के वितरण समारोह की अध्यक्षता नागरिक अस्पताल के एम.एम.ओ. डॉ. दिनेश छिल्लर ने की। टी.बी. के रोगियों का शरीर इस बीमारी के चलते खोखला हो जाता है। ऐसे में राजबीर दहिया प्रत्येक माह टी. बी. रोगियों की पोषाहार की जरूरत पूरी करने के लिए उनमें न्यूट्रीशन किट व्यक्तिगत रूप से बांटते हैं। न्यूट्रीशन किट हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन ( एन.आई.एन.) के अनुमोदनों के हिसाब से तैयार करवाई जाती है।
इस अवसर पर गोहाना जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष बलवान सिंह पन्नू, समाजसेवी कलीराम, स्वास्थ्य विभाग के बी. ई. ई. राजेश भारद्वाज के साथ संदीप शर्मा भी मौजूद रहे।


