Breaking NewsGohanaHealth
पी.जी.आई. रोहतक के रक्त बैंक की आपात मांग पर गोहाना में लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-15 नवम्बर : रोहतक स्थित पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की आपात मांग पर गुरुवार को शहर में टीटू धर्मशाला के निकट स्थित पंजाबी रामलीला मैदान में सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्त के संकलन के लिए रक्त बैंक की ए.सी. बस पहुंचेगी। यह रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट द्वारा लगाया जाएगा |अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी, मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार हंस होंगे तथा दिग्दर्शन 223 बार रक्तदान कर चुके सुरेंद्र विश्वास का रहेगा।


