Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 27 ने किया रक्तदान
गोहाना :-13 नवम्बर : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को भगवान परशुराम चौक में आयोजित साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 27 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत स्थित रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के स्मिथ की टीम आई।
प्रत्येक सोमवार को भागराम ट्रस्ट टी प्वाइंट में स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाता है। इस बार लगे शिविर के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल प्लेयर और फिटनेस कोच अमित बजाज के साथ पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी कर्ण दहिया रहे।
अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 223 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। नियमित रक्तदाताओं में संदीप मेहता, अनिल, मोहित, प्रदीप, सुरेंद्र, सुभाष, बिजेंद्र और पवन चावला ने की पहली बार रक्तदान करने वाले युवा हार्दिक, रवीश और नवीन रहे।


