गोहाना के विश्वकर्मा समाज कल्याण सभा ने निकाली भव्य शोभायात्रा
गोहाना :-13 नवम्बर : सोमवार को हरियाणा विश्वकर्मा समाज कल्याण सभा की गोहाना इकाई ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा दीपचंद ट्राली बिल्डर वाली गली में स्थित विश्वकर्मा मंदिर से शुरू हुई।
अध्यक्षता सभा के इकाई अध्यक्ष गुलशन उर्फ सोनू पांचाल ने की। मुख्य अतिथि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के दिग्गज नेता तथा पिछले विधानसभा चुनाव में बरोदा हलके के प्रत्याशी सत्यनारायण पांचाल रहे शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को एक रथ पर प्रतिष्ठित किया गया। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, गणेश और हनुमान की झांकियां थीं। शोभायात्रा की नगर परिक्रमा में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के विश्वकर्मा चौक में पहुंचने पर वहां स्थित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शोभायात्रा से पूर्व विश्वकर्मा मंदिर में हवन हुआ। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
मुख्य अतिथि सत्यनारायण पांचाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सूई से ले कर जहाज तक सृष्टि की प्रत्येक वस्तु का आविष्कार किया।


