पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा के अध्यक्ष धूला राम ने कहा-आविष्कारों से चमत्कृत किया भगवान विश्वकर्मा ने
गोहाना :-13 नवम्बर-पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा के अध्यक्ष धूला राम ने सोमवार को कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने अपने आविष्कारों से चमत्कृत किया। वह गोहाना-महम मार्ग पर स्थित विश्वकर्मा चौक में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
कार्यक्रम का संयोजन महासभा के संरक्षक प्रो.शमशेर भंडेरी ने किया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी समाज या जाति विशेष के नहीं हैं, वह समस्त मानव जाति पर समान कृपा बरसाते हैं। संरक्षक सुभाष भट्टी ने कहा कि आज हम जिन भी सुविधाओं का आनंद भोग रहे हैं, उन सब की रचना भगवान विश्वकर्मा ने की।
इस अवसर पर सोमपाल सैन, बबलू सैन, कृष्ण सैनी, रामभगत फौजी, प्रवीण जांगड़ा, नरेश खंडेलवाल, डॉ. सुनील प्रजापति, एडवोकेट प्रदीप पांचाल, विनोद सैनी, अरुण निनानिया, सोनू सैन, महा सिंह पटवा आदि भी उपस्थित थे।


