गोहाना के गांव खानपुर कलां के रिहायशी घर में बेड से शराब का जखीरा बरामद
गोहाना :-13 नवम्बर : गांव खानपुर कलां में गोहाना सदर थाने की पुलिस की टीम ने छापा मारा। पुलिस ने एक रिहायशी घर के बेड से देसी और अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने शराब का जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
खानपुर कलां गांव में महिला विश्वविद्यालय स्थित है। इसी गांव में महिला मेडिकल कॉलेज भी स्थापित है। ऐसे में यह गांव ड्राई एरिया में शामिल है। इस गांव में हरियाणा सरकार ने शराब का कोई ठेका भी नहीं खोल रखा है। इस के बावजूद देसी और अंग्रेजी शराब गांव में धड़ल्ले से बिक रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सागर पुत्र हवा सिंह ने अपने घर में शराब का अवैध रूप से स्टॉक कर रखा है। इस पर हवलदार प्रदीप कुमार और सिपाही नवनीत की टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा। आरोपी ने अपने घर में देसी के साथ अंग्रेजी शराब भी छुपा रखी थी।
आरोपी के घर की तलाशी लेने पर शराब उसके बेड से बरामद हुई। बेड से अंग्रेजी शराब की 85 बोतल, देसी शराब की 167 बोतल और प्लास्टिक की बोतलों में भरी बिना मार्के की 21 लिटर शराब बरामद कर की गई। आरोपी के पास शराब का कोई परमिट या लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने बरामद शराब को अपने कब्जे में ले लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


