गोहाना के श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल के विश्वकर्मा जयंती पर लगे शिविर में 85 ने किया रक्तदान
गोहाना :-13 नवम्बर : सोमवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल द्वारा बरोदा रोड के फाटक पर रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। इस शिविर में रक्त के संकलन के लिए दिल्ली नगर निगम की टीम पहुंची। कुल 85 नागरिकों ने रक्तदान किया जिनमें से चार महिलाएं हैं।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डेरा बाबा मछंदर पुरी के महंत स्वामी दिव्यानंद पुरी थे। विशिष्ट अतिथि गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन आजाद सिंह मलिक और गोहाना भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुमित कक्कड़ रहे । संयोजन ईश्वर प्रजापति और रमेश सैनी ने किया।
अध्यक्षता मेजबान सेवा दल के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक ने की। उन्होंने 55वीं बार रक्तदान करते हुए इस शिविर का श्रीगणेश किया। स्टार रक्तदाता दलबीर आर्य ने 110वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ उनकी भतीजी वंशिका और भतीजे चिराग ने भी रक्तदान किया।
अनूप सहरावत ने अपने छोटे भाई अमन सहरावत के साथ रक्तदान किया। सुकन्या ने बेटे मोहित के साथ रक्तदान किया। युवा दम्पतियों में सुमित और राखी, नवीन और दीपिका ने संग-संग रक्तदान किया। चौथी महिला रक्तदाता मोना रहीं।
श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल के सदस्यों में बलराज, पवन, सतीश, नवीन माहरा, अंकित बंसल, विनोद कुमार, कृष्ण और दीपक ने रक्तदान किया।
नियमित रूप से रक्तदान करने वाले नागरिकों में नवदीप, प्रवीण, सुंदर, सुनील, हरि किशन, अनिल, नवीन, सुरेश, मुकेश, प्रदीप, प्रेम कुमार, राजेश गर्ग और चिराग गोयल ने रक्तदान किया।


