गोहाना के सिविल अस्पताल से लेकर महिला मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त ड्यूटी देंगे डॉक्टर और स्टाफ

गोहाना :-दिवाली को लेकर विभागीय अधिकारियों ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी कर ली हैं। इसके तहत अधिकारियों ने स्टाफ को जरूरत पर किसी भी समय ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए हैं। वहीं सिविल अस्पताल से लेकर महिला मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त डॉक्टर ड्यूटी देंगे, वहीं अन्य डॉक्टर इमरजेंसी के लिए ऑन कॉल रहेंगे। यही नहीं आग लगने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए फायर विभाग भी अलर्ट है। दिवाली के दिन क्षेत्र में आग बुझाने की दो गाड़ियों व एक बाइक सहित 15 कर्मचारी तैनात रहेंगे। त्योहार को लेकर पुलिस विभाग पहले से ही अलर्ट है।
दिवाली रविवार को मनाई जाएगी । इसे लेकर बाजार में काफी चहल पहल है। त्योहार पर पटाखे जलाने व अन्य कारणों से कई बार आग लगने की आशंका होती है। वहीं शरारती तत्व भी भीड़ का फायदा उठाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। इन स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस, फायर विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सिविल अस्पताल व बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों व स्टाफ की ड्यूटी लगाई है। दवाओं व अन्य चिकित्सा सुविधाओं की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों को परेशानी न हो। वहीं अन्य चिकित्सकों व स्टाफ को भी हर समय ड्यूटी पर आने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपात स्थिति से निपटा जाए।


