गोहाना के सत्यानंद पब्लिक स्कूल में डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन और रंगोली की हुई प्रतियोगिताएं
गोहाना :-11 नवम्बर : आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपोत्सव पर 3 वर्गों में डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन और रंगोली की प्रतियोगिताएं करवाई गई। ये प्रतियोगिताएं कक्षा 1 से 5 के सब-जूनियर, कक्षा 6 से 8 के जूनियर और कक्षा 9 से 12 के सीनियर वर्ग में हुई।
प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन कथूरिया का रहा। निर्णायक मंडल में जया विरोधिया, दीपिका कथूरिया, मीरा और राजेश कुमार थे।डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन में सब-जूनियर वर्ग में कक्षा एक आइरिस प्रथम, कक्षा 4 एस्टर द्वितीय और कक्षा 4 डेजी तृतीय, जूनियर वर्ग में कक्षा 6 डेजी प्रथम, कक्षा 7 डेजी द्वितीय और कक्षा 7 एस्टर तृतीय, सीनियर वर्ग में कक्षा 11 कॉमर्स प्रथम, कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स द्वितीय तथा कक्षा 9 आइरिस तृतीय रहे।
रंगोली की प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग में कक्षा 5 एस्टर प्रथम, कक्षा 3 डेजी द्वितीय और कक्षा 2 एस्टर तृतीय, जूनियर वर्ग में कक्षा 7 एस्टर प्रथम, कक्षा 8 डेजी द्वितीय तथा कक्षा 6 डेजी तृतीय रहे।


