Breaking NewsEducationGohanaReligion
कटवाल गांव के सरस्वती विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीप बना कर जलाने में कोमल और पवित्र प्रथम
गोहाना :-11 नवम्बर : कटवाल गांव में स्थित सरस्वती विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को दीप पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दीप बना कर जलाने की प्रतियोगिता में बिलबिलान गांव की छात्रा कोमल और कटवाल गांव के पवित्र प्रथम रहे।
प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल उधम सिंह वशिष्ठ ने की। रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में कक्षा 8 प्रथम, कक्षा 12 के विद्यार्थी द्वितीय रहे। पोस्टर न की प्रतियोगिता में कटवाल गांव की कीर्ति, भैंसवाल कलां गांव की रिया, साक्षी और तनुष्का ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता ओं के आयोजन में शिक्षक अंतिम, अनु, सीमा, रितिका, श्रुति आदि का रहा।


