Breaking NewsGohanaReligionSocial
गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित सेवा भारती के बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने दिए जला कर मनाई दिवाली
गोहाना :-11 नवम्बर : गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित सेवा भारती के बाल संस्कार केंद्र में शनिवार को छोटे-छोटे बच्चों ने दिए जला कर दिवाली मनाई। बच्चों को अपने-अपने घर जलाने के लिए मोमबत्ती के पैकेट भी दिए गए। सानिध्य सेवा भारती के सोनीपत जिले के संरक्षक परमानंद लोहिया का रहा। मुख्य अतिथि सर्जन डॉ. मनोज शर्मा रहे। स अवसर पर सेवा भारती के सह-सचिव सुरेंद्र नरवाल और शिक्षिका वर्षा भी मौजूद रहे।


