धन्वन्तरि जयंती पर गोहाना के माहरा गाँव में लगे शिविर में 125 का हुआ उपचार
गोहाना:-10 नवम्बर: शुक्रवार को भगवान धन्वन्तरि की जयंती पर माहरा गांव में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 125 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। यह कैंप भूरान चौपाल में लगा ।
निःशुल्क शिविर का शुभारंभ सोनीपत जिला परिषद की जिला पार्षद प्रवीण कुमारी ने किया। मार्गदर्शन जिला आयुष अधिकारी डॉ. सतपाल का रहा।
रोगियों का परीक्षण डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. संदीप कुमार और डॉ. जितेंद्र कुमार के साथ कैंप के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश दुग्गल ने किया। दवा वितरण का कार्य आयुर्वेद फार्मासिस्ट यशवीर और होम्योपैथ फार्मासिस्ट पूनम ने किया। योग सहायक प्रोमिला कौर, वीरभान, विक्की और अनुज ने ग्रामीणों को उपयोगी योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया।
कैंप से पहले राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में हवन हुआ। इस में आहुति डालने के लिए पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह मलिक, सुरेंद्र मलिक, सत्य नारायण दहन, हवा सिंह आदि भी पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग धर्मबीर का रहा।


