Breaking NewsEducationGohanaReligion
नृत्य के माध्यम से गोहाना के नालंदा स्कूल में हुआ रामायण का चित्रण
गोहाना :-9 नवम्बर : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को नृत्य के माध्यम से रामायण का चित्रणे किया गया। यह चित्रण कक्षा 5 और 6 के विद्यार्थियों ने किया। बच्चों ने नृत्य और नाटकीय शैली का प्रयोग करते हुए भगवान राम के चरित्र और आदर्शों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह मलिक ने की। कार्यक्रम में स्वच्छता और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का आह्वान किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिवाली, भैया दूज और विश्वकर्मा जयंती पर प्रकाश डाला।
प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि दिवाली को बड़े प्रेम और स्नेह से मनाएं। यह त्यौहार खुशियों का अवसर है। इसे खुशियां बांट कर मनाएं।


