Breaking NewsGohanaReligionSocial
B.P.S. महिला विश्वविधालय की वी.सी. ने कर्मचारियों में बांटी दिवाली की मिठाई
गोहाना :-9 नवम्बर : वी.सी. प्रो. सुदेश ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में दिवाली की मिठाई बांटी। उन्होंने कहा कि छात्राएं और कर्मचारी एक-दूसरे के पूरक हैं। प्रो. सुदेश ने कहा कि महिला विश्वविद्यालय का प्रत्येक कर्मचारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से विश्वविद्यालय की प्रगति के यज्ञ में अपनी आहुति डाल रहा है। सुरक्षा कर्मचारी दिन रात महिला विश्वविद्यालय का वातावरण पूर्ण सुरक्षित बनाए रखते हैं, मालियों के रखरखाव से ही महिला विश्वविद्यालय इतना हरा-भरा है। बेटियों को घर जैसा माहौल देने के लिए छात्रावास स्टाफ मां की तरह से छात्राओं का पूरा ध्यान रखता है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. नीलम मलिक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भावना शर्मा, सहायक सुरक्षा अधिकारी कली राम भी उपस्थित रहे।


