महिला मेडिकल कॉलेज के तीसरे पूर्णकालिक निदेशक बने डॉ. दुरेजा
डॉ. पी. एस. गहलोत के जाने के बाद से खाली पड़ा था पद
गोहाना :-8 नवम्बर : लंबे अरसे से कार्यकारी निदेशकों के भरोसे चल रहे बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज को आखिर अपना फुल-फलेज्ड निदेशक मिल ही गया है। हरियाणा सरकार ने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा को महिला मेडिकल कॉलेज का तीसरा निदेशक नियुक्त किया है। उनसे पहले डॉ. आर. सी. सिवाच और डॉ. पी. एस. गहलोत निदेशक रह चुके हैं। डॉ. दुरेजा महिला मेडिकल कॉलेज में एम.एस. रह चुके हैं।
जब खानपुर कलां गांव में महिला मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया गया, तब डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा रोहतक के पी.जी.आई. में एनस्थिसिया विभाग में कार्यरत थे। उन्हें महिला मेडिकल कॉलेज में एच.ओ.डी. के पद पर लाया गया। बाद में वह एम. एस. भी रहे। महिला मेडिकल कॉलेज से डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा को बतौर निदेशक करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया था।
अब डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा को बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज का नया निदेशक बनाया गया है। वह इस मेडिकल कॉलेज के तीसरे पूर्णकालिक निदेशक हैं। पहले पूर्णकालिक निदेशक डॉ. आर. सी. सिवाच थे। उनके बाद डॉ. पी. एस. गहलोत आए। लेकिन पांच साल के अंतराल में डॉ. गहलोत के जाने के बाद पूर्णकालिक निदेशक की प्रतीक्षा होती रही तथा कार्यकारी निदेशक के रूप में समय-समय पर डॉ. ए. पी. एस. बत्रा, डॉ. रेणु गर्ग और डॉ. राजीव महेंद्र कार्य करते रहे।
डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा ने महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


