Breaking NewsGohanaHealth
बीसवां मील स्थित डाइट की टीम ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का किया सर्वेक्षण
गोहाना :-8 नवम्बर : बीसवां मील स्थित डाइट से बुधवार को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का सर्वेक्षण करने के लिए टीम पहुंची। इस टीम ने शहर में समता चौकी के निकट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित खंड संसाधन कक्ष का दौरा किया।
डाइट के लेक्चरर सुनील वर्मा और जसमीन कौर ने खंड स्तर के संसाधन कक्ष में बच्चों के विशेष अध्यापकों के साथ उनके अभिभावकों से भी चर्चा की। अध्यक्षता प्रिंसिपल-कम – बी. आर. सी. ने की। सर्वेक्षण में विशेष सहयोग विशेष अध्यापक बलराज, नीलम, सुनीता, आरी और रुक्मणी ने दिया।
सर्वेक्षण के लिए आई टीम को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों द्वारा वेस्ट मैटीरियल से तैयार उत्पाद तथा मिट्टी से बनाई गई प्रतिमाएं दिवाली के उपहार के रूप में भेंट की गई। इस अवसर पर संदीप, अजमेर हुड्डा, जगविजय, नरेश, प्रवीण, रितु, पूनम, पूजा आदि भी उपस्थित रहे।


