भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव का पावापुरी रथ पहुंचा गोहाना
गोहाना :-8 नवम्बर : जैन धर्म के 24वें प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर का परिभ्रमण कर रहा पावापुरी रथ बुधवार को गोहाना पहुंचा जहां जैन श्रद्धालुओं ने रथ का दिल की गहराइयों से जोरदार स्वागत किया।
आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी के मार्गदर्शन में यह पावापुरी रथ भगवान महावीर के जियो और जीने दे तथा अहिंसा के संदेश दे रहा है। इस रथ को 4 जुलाई को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने रवाना किया। गोहाना में पदार्पण के बाद प्रथम हसी के आरती करने का सौभाग्य जैन समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू को प्राप्त हुआ। उनके बाद जैन भक्तों ने आरती,अभिषेक और शांतिधारा में सम्मिलित हो कर पुण्य अर्जित किया। आयोजन में एडवोकेट पंकज जैन, संजय जैन, संदीप जैन, पंकज जैन और दीपक जैन की विशिष्ट भूमिका रही।
रथ का संचालन कर रहे पं. अंकित जैन ने मेन बाजार में स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भगवान महावीर के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। स्कूल में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की। इस अवसर पर सत्यवीर स्वामी, सुनील, राजवीर,दलबीर, मुकेश, कौशल्या, सोमा, प्रियंका, उर्मिला, अनिता आदि मौजूद रहे। पावापुरी रथ का अंतिम गंतव्य नवंबर 2024 में पावापुरी सिंह क्षेत्र होगा।


