गुरु मां के 74वें जन्मदिन जन्मदिन पर 48 महिलाओं समेत 204 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 7 नवम्बर : मंगलवार को श्री राम शरणम आश्रम पर रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर श्री राम शरणम मिशन की गुरु मां रेखा विज जी के 74वें जन्मदिन पर जालंधर के स्वामी सत्यानंद चैरिटेबल ट्रस्ट और लायंस क्लब-गोहाना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस शिविर में 48 महिलाओं समेत 204 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए गुरु मां रेखा विज जी के साथ स्वयं श्री राम शरणम प्रमुख कृष्ण विज भी पहुंचे। रक्त के संकलन के लिए लायंस इंटरनेशनल ब्लड बैंक की टीम आई। लुधियाना से पधारे मुख्य अतिथि सौरभ केजरीवाल ने सर्वप्रथम रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदाताओं प्रोत्साहित करने के लिए आर. के. विज,अनिल गुप्ता, के. के. गर्ग, डॉ.रंजना गुप्ता, सुरेश मल्होत्रा, विजय मग्गो, विजय जिंदल आदि भी पहुंचे।
रक्तदान शिविर में लायंस क्लब – गोहाना के अध्यक्ष संदीप कालड़ा के साथ इस क्लब के सदस्यों में अनिता गिरधर, सीमा वसूजा, हनी चिंदा, राज कुमार बुद्धिराजा, अमित जैन और संजीव सहगल ने रक्तदान किया। युगल में रिंकू, छाबड़ा के साथ उनकी पत्नी निशा छाबड़ा ने भी रक्तदान किया।
..इस रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग सुरेंद्र मेहता, बलवान सिंह, सुरेश गिरधर, सतीश परुथी, राजेश भाटिया, सुरेंद्र गुलाटी, सतीश जांगड़ा, डॉ. संदीप सेतिया, गुरुबख्श बजाज, अनिल आहूजा, संदीप गोयल आदि का रहा।


