भाग राम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 35 ने किया रक्तदान; स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया 223 वीं बार रक्तदान
गोहाना:- 6 नवम्बर : सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में प्रदेश के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने 223 वीं रक्तदान किया। कुल 35 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. कर्ण दहिया ए. सी. बस के साथ पहुंचे। इसी बस में रक्तदान शिविर संचालित हुआ। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि इनेलो के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल ने की।
स्टार रक्तदाताओं में हरिओम सैनी ने 54वीं बार और केशव कथूरिया ने 17वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में सुनील, नवीन, सोनू, सुशील, संजय, प्रवीण, सुरेंद्र, यशपाल, अमित, नरेंद्र, पंकज, सुमित और बलकार सिंह ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा रक्तदाता अभिषेक, नितिन और यशपाल रहे।


