कीरतपुर को बगीचों और पार्कों का शहर बनाया था गुरु हरि राय ने
गोहाना :- 6 नवम्बर : सिख पातशाही गुरु हरि राय ने कीरतपुर साहिब को पार्कों और बगीचों का शहर बनाया था। यह. खुलासा सोमवार को उनकी पुण्यतिथि पर शहर के वार्ड नंबर 8 स्थित सचखंड गुरुद्वारे में सुखमणि सोसायटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में किया गया।
श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया थे। संयोजन सुखमणि सोसायटी की अध्यक्ष मंजू सचदेवा ने किया। संचालन मोर्चे के संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया तथा मार्गदर्शन गुरुद्वारे के हेडग्रंथी भाई गुरदीप सिंह का रहा।
मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि गुरु हरि राय का जन्म 16 जनवरी 1930 को पंजाब के कीरतपुर साहिब शहर में हुआ । वह सदैव शांति के पक्षधर रहे तथा जनसामान्य के उपचार के लिए उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालय भी बनवाया । वह आध्यात्मिक विभूति होने के साथ कुशल योद्धा भी थे।
इस अवसर पर रमेश मेहता, सुभाष शर्मा, गुलाब सिंह, मोनू नरवाल, बलवान सिंह, नरेंद्र कुमार, सुषमा सेतिया आदि उपस्थित रहे।



