Breaking NewsGohanaHealthReligion
श्रीराम शरणम आश्रम पर गुरु मां के जन्मदिन पर लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-5 नवम्बर : श्रीराम शरणम आश्रम पर मंगलवार को स्वामी सत्यानंद चैरिटेबल ट्रस्ट, जालंधर और लायंस क्लब, गोहाना रक्तदान शिविर लगाएंगे। यह रक्तदान शिविर श्रीराम शरणम मिशन की गुरु मां रेखा विज जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होगा। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा। शिविर का संयोजन सत्यानंद परिवार के साथ लायंस क्लब, गोहाना के अध्यक्ष संदीप कालड़ा, सचिव सतीश जांगड़ा और कोषाध्यक्ष सुरेश गिरधर करेंगे।


