समाज कल्याण संगठन ने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में रोपे 17 नए पौधे
बिजली की तारों को छू रही फालतू टहनियों को काटा
गोहाना :- 5 नवम्बर : समाज कल्याण संगठन ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में सीढ़ी का प्रयोग करते हुए पेड़ों की उन टहनियों को काट दिया गया जो बिजली की हाई टेंशन तारों को छू रही थीं। इसके साथ बरोदा रोड पर 17 नए पौधे भी रोपे गए।
अभियान की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की। उनके अनुसार कई स्थानों पर पेड़ इतने ऊंचे हो गए हैं कि उनकी टहनियां बिजली की हाई टेंशन तारों को छू रही हैं और इससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। ऐसी टहनियों को बिजली की तारों से दूर करना आवश्यक है।
इधर साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में 17 नए पौधे लगाए गए। ये पौधे बरोदा रोड पर लगाए गए। ये पौधे पापड़ी, नीम और जामुन के रोपे गए। प्रत्येक नए पौधे को ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया । पुराने लगे पौधों की नलाई और गुड़ाई की गई तथा वाटर टैंकर की मदद से उनको पानी दिया गया। श्रमदान जगवीर, प्रवीण, राजेश, कृष्ण, जगदीश, बलजीत, मुकेश, नवीन आदि ने किया।


