नशे पर अंकुश के लिए तैयार साथी एप की कमियां दूर करने में देरी पर भड़के केमिस्ट
गोहाना :- 5 नवम्बर : नशे पर अंकुश के लिए तैयार साथी एप की कमियों को दूर करने में दूरी पर रविवार को केमिस्ट भड़क उठे। उन्होंने गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक को अपना ज्ञापन सौंपा तथा उनसे विधानसभा में उनकी आवाज उठाने की मांग की।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल का संयुक्त नेतृत्व सोनीपत जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह तथा गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने किया। जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह ने आपत्ति की कि महानिदेशक ने 17 सितंबर तक एप की कमियां दर करने का वायदा किया था, लेकिन कमियां अब तक बनी हुई हैं। इस के विपरीत विभाग केमिस्टों को एप के अनिवार्य प्रयोग के लिए दबाव बना रहा है।
गोहाना इकाई के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने कहा कि जिन भी दवाइयों में नशा है, उनकी खरीद और बेच बिल से होती है। प्रत्येक ग्राहक का ब्यौरा रखने के लिए हर केमिस्ट ने अलग से रजिस्टर भी लगा रखा है। ऐसे में एप की कोई जरूरत नहीं है । उनके अनुसार एप में एक्सपायर और टूट-फूट के लिए कोई प्रावधान नहीं है। जो केमिस्ट पुराने हैं, उनके लिए एप का प्रयोग करना इस लिए भी कठिन है कि उनको स्मार्ट मोबाइल फोन के
इस्तेमाल की न तो आदत है, न ही बड़ी उम्र में वह सीख सकते हैं। इस अवसर पर हरि प्रकाश गुप्ता, संदीप कालड़ा, सुरेश परुथी, रमेश अरोड़ा, प्रमोद गुप्ता, नरेंद्र धमीजा, संजय गोयल आदि दवा विक्रेता भी उपस्थित रहे।


