Breaking NewsGohanaHealth

विटामिन डी के लिए रोज 30 मिनट धूप ले : डॉ. मिड्ढा

 

गोहाना :-4 नवम्बर : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित गढ़ी उजाले खां गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों को शनिवार को ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय मिड्ढा ने परामर्श दिया कि विटामिन डी के लिए वे रोजाना 30 मिनट धूप लें। यह कार्यक्रम भगवान प्रोग्रेसिव फॉर्म यानी बी. पी. एफ. के तत्वावधान में हुआ। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। मुख्य वक्ता और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय मिड्ढा ने पर्यावरण में हो रहे बदलावों और उनके दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। उन्होंने इन
दुष्प्रभावों से सुरक्षित रहने तथा शारीरिक के साथ मानसिक विकास के लिए उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर शिक्षकों में रामशरण, मनोज कुमार, संतोष, रमन, रचना, पूनम, जगजीत आदि भी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button