Breaking NewsGohanaHealth
कैलाना खास में गोहाना भाविप ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
गोहाना :-3 नवम्बर : मुंडलाना गांव स्थित सी.एच.सी. के सहयोग से शुक्रवार को भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने कैलाना खास गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस | शिविर में 130 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। गोहाना भाविप के चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की। संयोजन इकाई सचिव प्रमोद गुप्ता और कोषाध्यक्ष संतोष कुच्छल ने किया। शिविर में ग्रामीणों के एच. बी. की जांच भी की गई। शिविर में स्वास्थ्य
जांच के लिए पहुंचे सब ग्रामीणों को भाविप की ओर से गुड़, चने और बिस्कुट भेंट किए गए। कैलाना खास के शिविर में चिकित्सकों के दल काँ नेतृत्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भीम सिंह नैं किया।


