मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गोहाना में मिठाइयों की दुकानों पर मारे छापे
गोहाना :-3 नवम्बर : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने शुक्रवार को शहर में जगह-जगह मिठाइयों की दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की। 10 से अधिक जगह से मिठाइयों के सैंपल लिए। टीम ने यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी के साथ की।
दीपावली के पर्व पर मिठाइयों की अधिक खपत होती है। इन दिनों बाजार में मिलावटी मिठाइयां तैयार करने की संभावना बढ़ सकती है। लोगों को अच्छी गुणवत्ता की मिठाइयां मिलें, इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने जगह-जगह छापेमारी की।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम में इंस्पेक्टर जसमेर सिंह, एस.आई. सुनील कुमार और हवलदार राजेश कुमार, गोहाना यूनिट के प्रभारी धर्मपाल नरवाल, राममेहर दूहन व वेद पाल कुंडू, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह के साथ दीपक शर्मा थे।
टीम ने लक्ष्मी नगर और शिव नगर में रसगुल्ला फैक्ट्री, गुढ़ा रोड, अंबेडकर चौक और मेन बाजार में मिठाइयों की कई दुकानों और उनके गोदामों पर पहुंचकर मिठाइयों के
सैंपल लिए। अधिकारियों ने मिठाइयों के लिए इस्तेमाल की जा रही सामग्री की भी जांच की। टीम की कार्रवाई लगभग चार घंटे तक चली।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की गिनती के दिनों में गोहाना शहर में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। एक नवंबर को पुरानी अनाज मंडी में खल-बिनौले की दुकान से आतिशबाजी का बड़ा जखीरा बरामद किया गया था तथा मौके से आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इससे पहले उड़नदस्ते की टीम ने नवरात्रों में किराना कारोबारियों की नकेल कसी थी । तब तीन दुकानों पर छापे मारे गए थे तथा वहां से कुट्टू के आटे के साथ देसी घी के सैंपल लिए गए थे।


