हरियाणा दिवस पर वेलकम फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 57 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 1 नवम्बर : बुधवार को हरियाणा दिवस पर वेलकम फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 57 नागरिकों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर इस फाउंडेशन द्वारा आयोजित 135वां रक्तदान शिविर था।रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य फाउंडेशन के संस्थापक के.सी. शर्मा का रहा। संयोजन ज्ञानेंद्र रोहिल्ला ने किया। इस शिविर के लिए मार्गदर्शन फाउंडेशन के रक्तदान शिविर प्रभारी जितेंद्र शर्मा का रहा। उन्होंने सबसे पहले रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने 55वीं बार रक्तदान किया।
हरियाणा पुलिस के ए.एस.आई. मनीष मलिक ने भी रक्तदान किया। उन्होंने 20वीं बार रक्तदान किया। सोनू पांचाल ने 16वीं बार, जय भगवान सरोहा ने 10वीं बार, विनय दांगी ने दूसरी बार रक्तदान किया। दिनेश कुमार, डिंपल, कृष्ण कुमार, पप्पू, कपिल, नितिन, विनोद, ऋषभ, संदीप शर्मा आदि ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जयवीर कौशिक, इंद्रजीत गोयल, मनजीत भारद्वाज, विनोद भारद्वाज, रामपाल दहिया आदि का रहा।


