( 19 नवम्बर ) गुरु नानक प्रकाशोत्सव पर निकलेगा नगर कीर्तन
गोहाना :-31 अक्तूबर 27 नवंबर को गुरु नानक प्रकाशोत्सव के आयोजन की तैयारी में पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित मुख्य गुरुद्वारे का प्रबंधन जुट गया है। इस गुरुद्वारे द्वारा विशाल नगर कीर्तन 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्री गुरु सिंह सभा के सचिव डॉ. सुरेश सेतिया ने दी। डॉ. सुरेश सेतिया ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी 15 नवंबर से प्रारंभ हो
जाएगी जो 26 नवंबर तक जारी रहेगी। गुरुनानक देव जी के 554 वें प्रकाशोत्सव पर मुख्य गुरुद्वारे में मुख्य समारोह 27 नवंबर को आयोजित होगा।
श्री गुरु सिंह सभा के सचिव डॉ. सेतिया ने बताया कि मुख्य समारोह पर सुबह 10 बजे अखंड पाठ का भोग होगा। उसके बाद कीर्तन दरबार सजेगा जिसमें शबद कीर्तन के लिए आसन कलां के डेरा जोध सँचियार से भाई सतनाम सिंह पहुंचेंगे। सत्संग के समापन के बाद गुरु घर का अटूट लंगर वितरित होगा।



