Breaking NewsGohanaHealth
गुरु मां के जन्मदिन पर गोहाना में श्रीराम शरणम आश्रम में लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-31 अक्तूबर : श्रीराम शरणम मिशन की गुरु मां रेखा विज जी के जन्मदिन पर 7 नवंबर को गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित श्रीराम शरणम आश्रम में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। यह रक्तदान शिविर राम सेवा स्वामी सत्यानंद ट्रस्ट के साथ लायंस क्लब, गोहाना लगाएंगे। शिविर के लिए सानिध्य श्रीराम शरणम प्रमुख पूज्य पिता कृष्ण विज जी का रहेगा। शिविर की अध्यक्षता लायंस क्लब के इकाई अध्यक्ष संदीप कालड़ा करेंगे तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गिरधर होंगे। सुरेश गिरधर लायंस क्लब के इकाई कोषाध्यक्ष हैं। उनकी सहयोग इकाई सचिव सतीश जांगड़ा करेंगे।


