Breaking NewsGohanaHealth
भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में पति-पत्नी सहित 47 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-30 अक्तूबर : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में पति-पत्नी के युगल समेत 47 नागरिकों ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य रहे। संयोजन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड बी. ई. ओ. सुभाष मेहता रहे। सेना के जवान सूरज ने अपनी पत्नी मनीषा के साथ रक्तदान किया। दूसरी महिला रक्तदाता नीलम नरवाल रहीं।


