महमूदपुर में आदर्श सेवा समिति के रक्तदान शिविर में 37 ने किया रक्तदान
गोहाना :-29 अक्तूबर : गांव महमूदपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को इस गाँव की आदर्श सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एक महिला समेत 37 ग्रामीणों ने रक्तदान किया।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम पहुंची । सानिध्य डॉ. प्रेम सिंह मान का रहा। अध्यक्षता डॉ. अमित मान ने की तथा संयोजन मनोज मान ने किया। मनोज मान ने स्वयं भी रक्तदान किया। उनके साथ उनके भाई शील कुमार मान ने भी रक्तदान किया। एकमात्र महिला रक्तदाता मुकेश सिवाच रहीं। नियमित रक्तदाताओं में कुलदीप मान, कृष्ण मान, संजय मान, अमित मान, सतीश मान, सुशील कुमार और शमशेर सिंह ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा नवीन और सतबीर मान रहे । रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए रिटायर्ड प्रिंसिपल रणबीर सिंह चहल और रिटायर्ड जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. ईश्वर सिंह चहल भी पहुंचे।


