Breaking NewsGohanaHealth
समाज कल्याण संगठन ने डिवाइडरों पर रोपे 36 नए पौधे
गोहाना :-29 अक्तूबर अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में रविवार को समाज कल्याण संगठन ने शहर के तीन प्रमुख डिवाइडरों पर पौधे रोपे। संगठन ने पाम, गुड़हल और चाँदनी के 36 नए पौधे रोपे।
पौधारोपण डॉ. बी. आर. अंबेडकर चौक से ड्रेन नंबर 8 के बीच के डिवाइडर, शहीद भगत सिंह चौक के डिवाइडर और जींद रोड के डिवाइडर पर लगाए गए। पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की। पुराने लगे पौधों की देखभाल के साथ उनको वाटर टैंकर से पानी दिया गया। आनंद जांगड़ा ने बताया कि दिवाली के त्यौहार पर उनके संगठन ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान में प्रमुख चौकों और डिवाइडरों पर लगे पौधों को नया रूप दिया जा रहा है ताकि वे हरे-भरे और सुंदर नजर आएं।
पौधारोपण के लिए श्रमदान मयंक, सुभाष, मनोज, विजेंद्र, अभिमन्यु, सुनील, जगदीश, प्रवीण, बलजीत, मुकेश आदि ने किया।


