गोहाना के बाबा नांगा शिव मंदिर की वार्षिक प्रभात फेरी प्रारंभ
गोहाना :-28 अक्तूबर : शहर में मेन बाजार स्थित बाबा नांगा शिव मंदिर की कार्तिक माह की वार्षिक प्रभात फेरी शनिवार से प्रारंभ हो गई। यह प्रभात फेरी गुरु पर्व 27 नवंबर तक रोज सुबह 4:30 बजे निकलेगी।
प्रभात फेरी के शुभारंभ अवसर की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष तथा वार्ड नंबर 12 के नगर पार्षद रमेश उर्फ पम्मा परुथी ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश परुथी और उनकी पत्नी गीता परुथी रहे। पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी दीपक पुनेथा ने सम्पन्न करवाई ।
प्रभात फेरी में श्याम बावा, हरीश वसूजा, रमेश वधवा के साथ महिला मंडल की सदस्यों ने सुंदर भजन गाए। फेरी के पहले दिन दर्शन लाल कालड़ा, राधे श्याम पिपलानी, रमेश वासन, गुलशन गिरधर, जग मोहन कक्कड़, लवली सिंधवानी, राजू बावा, राजन चावला आदि भी मौजूद रहे।
प्रभात फेरी के संचालक श्याम चाबा ने बताया कि इस प्रभात फेरी के बीच आने वाले मुख्य त्यौहार करवा चौथ, दिवाली, गोवर्धन पूजा और तुलसी पूजा भी पूरी धूमधाम से मनाए जाएंगे।



