Breaking NewsGohanaHealth
महमूदपुर गांव के स्कूल में लगेंगे रक्तदान-स्वास्थ्य जांच शिविर
गोहाना :-27 अक्तूबर : महमूदपुर गांव की आदर्श सेवा समिति रविवार को इस गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर लगाएगी। साथ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। सानिध्य डॉ. प्रेम सिंह मान का रहेगा। संयोजन मनोज मान करेंगे। आयोजन समिति में कुलदीप मान, कृष्ण मान, शील कुमार और संजय कुमार हैं। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड बैंक की टीम आएगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ के रूप में डॉ. अमित मान, डॉ. सोनिका मान और डॉ. चिकेतन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।


