Breaking NewsGohanaHealth
भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ वीरेंद्र आर्य करेंगे
गोहाना :- 27 अक्तूबर: भागराम ट्रस्ट् अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर 30 अक्तूबर को शहर में टी प्वाइंट स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाएगा। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य करेंगे। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड बैंक की टीम आएगी। शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 2:30 बजे तक जारी रहेगा। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी। मार्गदर्शन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का होगा।


