नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन लगाएगा सोनीपत , रोहतक में 100 नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
गोहाना :-27 अक्तूबर : नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एन.एम.ओ.) हरियाणा समरवीर गोकुल स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत 28 और 29 अक्तूबर को सोनीपत और रोहतक जिले के 100 गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। ये शिविर अभ्युदय जनकल्याण न्यास एवं हरियाणा ग्राम विकास समिति के सहयोग से लगेंगे। एन.एम.ओ. के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को अभ्युदय जनकल्याण केंद्र, गोहाना में बैठकर करके शिविरों की रूपरेखा को तैयार किया। एन.एम.ओ. के वरिष्ठ पदाधिकारी डा. योगेंद्र मलिक और डा. विवेक मलिक ने बताया कि शिविरों में चिकित्सकों के साथ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थी भी सेवाएं देंगे। शिविरों में लोगों की बी.पी., शुगर की जांच भी फ्री की जाएगी।
चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके हुए बिमारियों से बचाव के उपाय भी बताएंगे। डा. राकेश रोहिल्ला ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य गांव में स्वास्थ्य शिक्षा के लिए जागरूक करना एवं चिकित्सा सेवा देना है। शिविरों के लिए गांव और उनमें जगह निश्चित की जा चुकी हैं। ग्रामीणों को भी सूचना दी गई है। 28 अक्तूबर को रोहतक और 29 अक्तूबर को सोनीपत जिले के गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। इस मौके पर डा. अजय श्योराण, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।


