गोहाना भाविप के निःशुल्क जाँच शिविर में हुआ 116 का उपचार
गोहाना :-26 अक्तूबर : भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने गुरुवार को शहर की द्वारका कॉलोनी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित 116 नागरिकों का उपचार करते हुए उन्हें दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। एनीमिया मुक्त अभियान के तहत हीमोग्लोबिन की जांच भी मुफ्त में की गई। 8 लोगों का एच.बी. कम मिला। निःशुल्क शिविर का शुभारंभ सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक ने किया। अध्यक्षता गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भीम सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. योगेश कुमार और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में बी.पी. के साथ शुगर की जांच भी मुफ्त में की गई। इस शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रविंद्र गर्ग, सुनील कुच्छल, शिवी गोयल, सरोज देवी, रीत बड़ौक, पवन कुमार, रजनीश शर्मा, अमित शर्मा, दीपक और सोनिया का रहा।


