डा. दलेल सिंह फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप की वर्षगांठ पर लगे शिविर में 76 ने किया रक्तदान
गोहाना :-25 अक्तूबर : गांव खानपुर कलां में डा. दलेल सिंह फिलिंग स्टेशन के पेट्रोल पंप की सातवीं वर्षगांठ पर बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 76 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। संयोजन जजपा के गोहाना हलका के अध्यक्ष संदीप भनवाला के साथ डा. अक्षय भनवाला ने किया। मुख्य अतिथि एच.पी.सी.एल. के एरिया सेल्स अधिकारी धीरज चाहर ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हादसों में घायल होने वाले लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्त का दान महादान है।
जजपा के जिला अध्यक्ष राज सिंह दहिया ने भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अभी तक मनुष्य का रक्त का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है । इंसान को इंसान का ही रक्त चढ़ सकता है। किसी भी फैक्ट्री में रक्त को तैयार नहीं किया जा सकता। सदर थाना गोहाना के प्रभारी वजीर सिंह रेढू, मेडिकल कॉलेज से एमएस डॉ. धीरज परिहार, बार एसोसिएशन गोहाना के अध्यक्ष वीरेंद्र भनवाला, सुरेंद्र मलिक, संदीप गहलावत, सुरेश धवन आदि ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।


