रोहतक के निजी अस्पताल में रक्तदान के बाद बिगड़ी मुंडलाना के युवक की तबीयत, मौत
गोहाना :-24 अक्तूबर : गांव मुंडलाना के एक युवक की रोहतक के निजी अस्पताल में रक्तदान करने के बाद तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले गए, , जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद परिवार वाले शव को लेकर रोहतक में अस्पताल के सामने प्रदर्शन करने चले गए।
गांव मुंडलाना की एक बुजुर्ग महिला का रोहतक के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसे उपचार के लिए रक्त की आवश्यकता थी। सोमवार को गांव मुंडलाना का मुनेश रोहतक गया और निजी अस्पताल में रक्तदान किया। उसके बाद उसकी हल्की तबीयत खराब हो गई थी। वह अपने घर लौट आया था।
सोमवार शाम को उसकी छाती में दर्द हुआ और तबीयत अधिक बिगड़ गई। उसे बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने रोहतक के निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। आरोप है कि बिना जांच के ही मुनेश का रक्त लिया गया। मंगलवार को मुंडलाना चौकी के प्रभारी कृष्ण की टीम खानपुर कलां स्थित अस्पताल गई। मृतक के भाई दिनेश के बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद परिवार वाले शव लेकर रोहतक गए।


