विजयदशमी के पर्व पर रोहतक के ए.एस.पी.ने पत्नी और बेटी के साथ किया रक्तदान
गोहाना :- 24 अक्तूबर : विजयादशमी पर्व पर रोहतक के ए. एस. पी. कृष्ण लोहचब ने मंगलवार को अपनी पत्नी अनिता और बेटी कीर्ति के साथ रक्तदान किया। अवसर ए.एस.पी. के लोहचब परिवार द्वारा शहर के नान्हा नगर में आयोजित रक्तदान शिविर का था । रक्तदान शिविर में रक्त के संकलन के लिए झज्जर के बाढ़सा स्थित एम्स के रक्त बैंक की टीम पहुंची। इस शिविर का सानिध्य ए.एस.पी. की वयोवृद्ध मां दयाकौर और भाई एडवोकेट बाल कृष्ण लोहचब का रहा। मुख्य अतिथि आई.एम.ए. की गोहाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गजराज कौशिक रहे।
अध्यक्षता रोहतक के ए. एस. पी. कृष्ण लोहचब ने की। उनकी बहन सावित्री मलिक और जीजा दीवान सिंह मलिक ने भी रक्तदान किया। ए. एस. पी. के भतीजे शक्ति सिंह ने अपनी पत्नी उपमा सिंह के साथ रक्तदान किया। विक्रम सिंह ने अपने बेटे विशाल सिंह के साथ रक्तदान किया। रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए किलोई-हसनगढ़ सीट के पूर्व प्रत्याशी धर्मपाल मकड़ौली, गोहाना नगर परिषद चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे अशोक जैन, गोहाना जाट महासभा के संरक्षक संजय दूहन आदि भी पहुंचे।


