अब तक गोहाना क्षेत्र में डेंगू के मिल चुके हैं 18 मरीज, नगर परिषद ने शुरू कराई फॉगिंग
गोहाना:- डेंगू के खतरे के साथ मौसम में बदलाव व हवा में बढ़ रहा प्रदूषण मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है। सोमवार को शहर के गौतम नगर के एक व्यक्ति की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक क्षेत्र में डेंगू के 18 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही संास, खांसी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
सिविल अस्पताल की ओपीडी 60 तो बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में 30 प्रतिशत मरीज बुखार, खांसी व जुकाम के पहुंच रहे हैं। दिन में जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहता है और रात में घटकर 18 से 20 हो रहा है। इसके साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इन दिनों सिविल अस्पताल में करीब 400 मरीजों की ओपीडी होती है। इसमें जनरल मेडिसिन की ओपीडी में करीब 120 मरीज आ रहे हैं।
इनमें 60 प्रतिशत मरीज खांसी, जुकाम व बुखार की समस्या के हैं। महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में करीब 1800 ओपीडी हो रही है। गोहाना. सिविल अस्पताल की ओपीडी में जांच कराने पहुंचे मरीज। ^मौसम में बदलाव के चलते की ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीज बुखार, खांसी व जुकाम की समस्या बता रहे हैं।
यह परेशानी बदलते मौसम के कारण हो रही है। इस मौसम में आमजन अपने स्वास्थ्य को लेकर खानपान का विशेष ध्यान रखें। डॉ. श्याम सुंदर, मेडिकल ऑफिसर, सिविल अस्पताल, गोहाना। इसमें मेडिसिन डिपार्टमेंट में करीब 300 मरीज आते हैं। इनमें भी करीब 30 प्रतिशत मरीज बदलते मौसम के चलते खांसी, जुकाम व बुखार के हैं।
विभाग ने कराई फॉगिंग : गौतम नगर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद विभाग ने निगरानी शुरू कर दी है। कॉलोनी में नगर परिषद के सहयोग से फॉगिंग भी कराई है। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने कॉलोनी में डेंगू लार्वा की जांच के लिए अभियान चलाया।


