Breaking NewsGohanaHealth

सोनीपत मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने टी.बी. रोगियों में बांटी पोषाहार किट

गोहाना :- 23 अक्तूबर सोनीपत मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैनराजबीर दहिया सोमवार को शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। इस सरकारी अस्पताल में दहिया ने टी.बी. के 50 रोगियों को व्यक्तिगत रूप से पोषाहार किट भेंट कीं। पोषाहार किट वितरण की अध्यक्षता एस.एम.ओ. डॉ. दिनेश छिल्लर ने की. संयोजन बी.ई.ई. राजेश भारद्वाज के साथ टी.बी. के एस. टी. एल. एस. ज्योति और संदीप ने किया। टी.बी. के रोगियों को हैदराबाद स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन ऑफ इंडिया के अनुमोदनों के अनुरूप तैयार किट वितरित की गई। ये किट प्रोटीन किट होती हैं जो टी.बी. से खोखले हो चुके शरीर में पुनः शक्ति का संचार करती हैं। राजबीर दहिया मार्च 2023 से हर महीने गोहाना आ रहे हैं। वह प्रतिमाह टी.बी. के रोगियों में पोषाहार किट वितरित करते हैं। इस किट को तैयार करवाने पर होने वाला पूरा व्यय वह स्वयं वहन करते हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button