भगवान परशुराम चौक में भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक शिविर में 32 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 23 अक्तूबर : शहर के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में सोमवार को साप्ताहि रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 32 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा। यह रक्तदान शिविर पी.जी.आई.,रोहतक के ब्लड बैंक से आई ए. सी. बस में लगा। ब्लड बैंक से डॉ. संदीप कुमार की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन के एम. डी. शशिकांत गोयल
रहे। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन सुरेंद्र विश्वास का रहा जो स्वयं 222 बार रक्तदान कर चुके हैं।आर्मी के जवान प्रवीण कुमार ने चौथी बार और हरियाणा पुलिस के नवीन कुमार ने 19वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में महेश, देवेंद्र, विजय भारद्वाज, सुमित, राहुल, सोनू, जयभगवान और सुरेंद्र ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता साहिल और टिंकू रहे।


