Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना के बस स्टैंड के निकट के श्मशानघाट में रोपे 22 नए पौधे
गोहाना :-22 अक्तूबर : रविवार को समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में रोहतक रोड पर बस स्टैंड के निकट स्थित श्मशानघाट में पौधारोपण किया। पाम, चांदनी, साइप्रस, टपोरी और नीम के 22 नए पौधे लगाए गए। श्मशानघाट में अंत्येष्टि के कुंडों के विराट शेड के दोनों तरफ पार्क विकसित गए हैं। इन पार्कों के पुराने पौधों की देखभाल करते हुए उनकी नलाई की गई। ज्यादा बढी हई टहनियों की छंटाई कर उनको व्यवस्थित किया गया। सब पौधों को पानी भी दिया गया। पौधारोपण अभियान की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की। नए पौधे श्मशानघाट की प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य गुलशन नारंग और हर भगवान चोपड़ा ने लगाए । पौधारोपण के लिए श्रमदान जय नारायण, भोला सिंह, बलजीत जांगड़ा, जगदीश, प्रवीण, सुभाष, मनोज और पवन ने किया।


